पहला प्यार
पहला प्यार
होने को तो सारा संसार होता है, पर
पहला प्यार तो पहला प्यार होता है।
भूले भटके ही इस दुनिया में कहीं
मुश्किल से दो दिल मिलते हैं ।
वरना, लोगों से मिलना जुलना
तो हर बार ही होता है।
कहने को तो लफ्ज़ बहोत हैं, पर
खामोशी का तो शोर ही कुछ और होता है।
बड़ी मुश्किल से मिलते हैं
खामोशी को सुनने वाले इस दुनिया में,
वरना, लफ़्ज़ों को सुनके अनसुना करने
वाले तो हर रोज मिलते हैं।
कहने को तो इश्क़ करने वाले
हजारों मिल जाते हैं इस दुनिया में,
पर रूहानी महोब्बत की तो बात ही सुहानी होती है।
नसीब से ही मिलते हैं मरते दम तक साथ निभाने वाले इस दुनिया में,
वरना, मजबूरी का नाम देकर बीच बाज़ार में हाथ छोड़ने वाले तो हजारों मिलते हैं।

