फिर से नया हिंदुस्तान बनाएं
फिर से नया हिंदुस्तान बनाएं
नफरतों के इस शहर में
हम शांति का पैगाम लाए,
चलो हम सब मिलकर
फिर से नया हिंदुस्तान बनाएं ।
भूखे पेट सोने वालों के
थाली में दो रोटी सजाएं,
चलो हम सब मिलकर
फिर से नया हिंदुस्तान बनाएं ।
जो पथ भ्रमित करने पर तुले हैं
उन्हें सत्य का पाठ पढ़ाएं
चलो हम सब मिलकर
फिर से नया हिंदुस्तान बनाएं ।
रोग ग्रसित काया को
फिर से निरोगी - निर्मल बनाएं,
चलो हम सब मिलकर
फिर से नया हिंदुस्तान बनाएं ।
रुदन भरे अधरों पर
फिर से खुशियों का वर्धन कराएं,
चलो हम सब मिलकर
फिर से नया हिंदुस्तान बनाएं ।
निराशा भरे नैनों में फिर से
आशा की हम ज्योत जलाएं,
चलो हम सब मिलकर
फिर से नया हिंदुस्तान बनाएं ।
अज्ञानता के तमस को हम सब
ज्ञान दीप से दूर भगाएं,
चलो हम सब मिलकर
फिर से नया हिंदुस्तान बनाएं ।
बहती जीवन धारा को हम सब
मिलजुल कर पार कराएं,
चलो हम सब मिलकर
फिर नया हिंदुस्तान बनाएं ।
कोशिश रहे हम साथ चलेंगे
यह साथ कभी न छुटने पाए ,
चलो हम सब मिलकर
फिर से नया हिंदुस्तान बनाएं ।
