पहचान
पहचान
लहजा बताता है प्यार कितना है
क़शिश बताती है रिश्ता केसा है
लफ्ज़ बताते है गरूर कितना है
ज़बान बताती हैं शऊर कितना है
आंखें बताती है लिहाज कितना है
चाल बताती है गेरत कितनी है
अंदाज बताता है किस तपके का है
तहज़ीब बताती है इंसान कैसा है
फितरत बताती है इंसान कितना है।
