पहचान
पहचान
मुझे पहचानना चाहते हो
तो देखो
सुबह की चहचहाती चिड़िया
मुझे पहचानना चाहते हो
तो देखो
सुलगती दहकती चिंगारी
मुझे पहचानना चाहते हो
तो देखो
जमीन में घुलते और बीजते बीजों को
उगूंगा मैं
फोड़कर वही पथरीली धरती
जहाँ खिलते है, बंजर - काटें -झाड़ियां
