STORYMIRROR

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

4  

Mukesh Kumar Modi

Inspirational

वक्त का मोल

वक्त का मोल

1 min
392


धन दौलत गंवाकर भी तुम फिर से कमा पाओगे

अपनी मेहनत से हर मुक़ाम हासिल कर पाओगे

 

खोई हुई हर चीज को दुनिया में पाना है आसान

लेकिन गुजरे हुए वक्त का ना रहता नाम निशान


वक्त पर अगर वक्त का इस्तेमाल ना कर पाओगे

वक्त बीत जाएगा तब सोच सोचकर पछताओगे


समझो इसे ख़ुदा के बराबर करो इसका सम्मान

वरना वक्त भी करेगा एक दिन तुम्हारा अपमान


जब तक है संग तुम्हारे ये वक्त मौका देता रहेगा

वक्त गुजर गया अगर तो ये माफ भी नहीं करेगा


बेकार में वक्त गंवाकर तुम महामूर्ख कहलाओगे

हीरे जैसे जीवन को तुम कोयले समान बनाओगे


किसी भी कीमत पर तुम वक्त खरीद ना पाओगे

अफसोस भरे आंसू लिए दुनिया से चले जाओगे


मोल समझकर वक्त का जीवन को श्रेष्ठ बनाओ

वक्त के गुजरने से पहले ही अपनी मंजिल पाओ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational