STORYMIRROR

Rampratap Bishnoi 29

Inspirational

4  

Rampratap Bishnoi 29

Inspirational

सुखी परिवार जबतक सफल है,

सुखी परिवार जबतक सफल है,

1 min
348


जबतक सफल है, छोटे परिवार का नारा,

तब तक रह सकता, सुखी परिवार हमारा।

अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य सब संभव,

सुखी परिवार का चमकता, सदा सितारा।

जबतक सफल………….


पूछा जा सकता है एक दूजे का हालचाल,

रखना संभव, हर सदस्य का पूरा ख्याल।

गल नहीं पाती कभी, बाहर वाले की दाल,

सुखी परिवार में स्नेह की, निर्मल धारा।

जबतक सफल…………..


सुखी परिवार होता, हर किसी का सपना,

सभी को लगता रहता है हर कोई अपना।

घर के मुखिया का अच्छा नियंत्रण रहता,

सुखी परिवार लगता है, सबको को प्यारा।

जबतक सफल………….


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational