भोजन बैंक
भोजन बैंक
एक तरीका चलो सभी मिलकर अपनाएं
अपने अपने मोहल्ले मे एक भोजन बैंक बनाएं
हर घर करे सहयोग चार रोटी का गर
जाने कितने भूखों का उससे पेट भर जाए
जिसके पास है वो जमा वहाँ कर जाए
जिसे जरूरत वो आकर के ले जाए
ना देने का कोई अभिमान हो किसी मे
ना लेने वाला अपनी लाचारी पर शरमाये
सबका साथ सबका सहयोग की नीति हम अपनाएं
कोई भूखा ना सोये ये प्रण आज हम उठाएं।
