STORYMIRROR

Neha Patel ***નેહ***

Tragedy

3  

Neha Patel ***નેહ***

Tragedy

पेन्शन नहीं तो वोट नहींबना

पेन्शन नहीं तो वोट नहींबना

1 min
195


बना  B.L.O. जब से शिक्षक, 

भरने लगा वोटो से तेरा संदूक! 


ढूँढे हमने नऎ-नऎ वोटर, 

करके सर्वेक्षण डोर-टु-डोर हरघर. 

करवाये ईलेक्शन, हमारी ही निगरानी में, 

बैठ गए बडे नेता सत्ता के सिंहासन पे.


रखी नींव हमने ही तुम्हारे पेन्शन की, 

और छीन रहे हो तुम ही, हमारी रोटी हक की! 


मिला नहीं जो हमें हमारा पेन्शन, 

तो रखना याद, देंगे तुमको हार का टेन्शन! 


चाहिए नहीं अब कोई 10-14℅ का ऐहसान, 

अब तो, लेकर ही रहेंगे हमारे हक का पेन्शन.

               



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy