ठंड का एहसास
ठंड का एहसास
1 min
4
बर्फ की चादर लपेटे,
गुनगुना रही है धरा।
"आया सुहाना ठंड का मौसम,
चारों ओर छाया गुलाबी कोहराम"
नये पहनावे संग सफेदी के गहने!
देखो सीना तान खड़े पेड़ ठंड के सामने।
मुक पशुओं से मिलेगी ठंड की असली पेहचान,
बैठे है बिचारे वो तो सिकुडकर अपना तन।
अपने अपने घोंसले में बैठे पंछी करे पुकार,
भीगा गई हमारे आम्रवन को बर्फ की फुहार।
हम भी चले थरथर कांपते लेकर स्वेटर शाल,
गुनगुनाते हुए ठंड के मौसम का हाल।
