STORYMIRROR

Nalanda Satish

Abstract Tragedy

4  

Nalanda Satish

Abstract Tragedy

पैबंद

पैबंद

1 min
178

ठंडी छांव में सुकून पाने की खातिर

गर्म धूप में खुद को जलाते रहे


रात इतनी झूठी साबित हुई

सपने ख्वाबों में ही टूटते रहे


कफ़न भी नसीब न हुआ हमको

पुराने कपड़ों में ही संवरते रहे


उधड़ी हुई ज़िन्दगी को

उम्मीदों के पैबंद लगाते रहे


तमन्ना थी सब कुछ ठीक होने की

बरसो से इसी बात पर छलते रहे


जलती लाशों ने बांध दिया समा

जश्न मौत का मनाते रहे


बयां न किया दर्द-ए-दिल का लबों से

नजाकत की तहजीब से छुपाते रहे


दायर कर दिया अदालत में मुकदमा

गवाह साजिशों के बयान बदलते रहे


कितने धागे मन्नत के बांधे थे "नालन्दा"

उसकी रहमत के बगैर सब उलझते रहे



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract