पाप और पुण्य
पाप और पुण्य
पाप पर तू पुण्य का प्रकाश डाल
कर तू अपनी कामयाबी की मंजिल पार
हर कोई पाप करके बन खड़ा है जिंदा लाश
पुण्य करके अपने पापों का तू कर विनाश
गंगा मां को कर प्रणाम
ना धुलेंगे तेेेरेे उसमें पाप
गंदी सोच और गंदी आत्मा का
सच्चाई से कर विनाश
झूठ का ये नक़ाब तेरा
पाप का है जरिया एक
सच्चाई का साथ देकर
पुण्य कर यह मार्ग नेेक
सच्चाई का साथ दोगे
तो पुण्य का करोगे काम
झूठ का सहारा लेकर
पापों को करोगे अपने नाम।
