STORYMIRROR

kalpana gaikwad

Abstract

3  

kalpana gaikwad

Abstract

पाक रूहें

पाक रूहें

1 min
204

दफ़्न हो चुके जो

काल के गर्त में

बारे में उनके


तरह तरह की टिप्पणी

कभी महान तो कभी नित्कृष्ट

ना होते वो तो


गुलामी की दासता में

जकड़ा आदमी

क्या तोड़ पता सलाखें


शहादत समर में उनकी

विस्मृत कर दी

करवट बदलेगा इतिहास


स्मृति पटल पर

छाया चित्र उभरेंगें

जन जन होगा नतमस्तक


क्योंकि

पाक रूहें आज भी

जिन्दा हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract