ओ यारा
ओ यारा
बिन तेरे ओ मेरे यारा जीना है बेकार,
मिलन की घड़ी का हर पल है इंतज़ार ।।
खाली खाली सा है जीवन,
खाली खाली मेरा तन मन,
सूनी रसोई सूना है आंगन,
दिन हो मेरा कैसे पावन,
खोया खोया है तेरा साजन।
तस्वीर को तेरी पल पल निहारूँ,
आजा फिर से सजाऊँ सवारूँ,
सजनी अपना जीवन तुझपर वारूं,
आओ फिर से तुमसे मैं हारूँ।
आसान नहीं है तुम बिन जीना,
प्यार का फटता है पल पल सीना,
इबादत मेरी हो तुम मक्का मदीना,
आ जाओ मेरी सजनी मेरी हसीना।
अब ना बिछड़ने का कर लो वादा,
जीवन मेरा तुम बिन है बस आधा,
मैं तेरा श्याम हूँ तुम मेरी राधा,
थोड़ा नहीं, प्यार चाहिए बहुत ही ज्यादा।
बिन तेरे ओ मेरे यारा जीना है बेकार,
मिलन की घड़ी का हर पल है इंतज़ार।

