न्यू ईयर सेलिब्रेशन
न्यू ईयर सेलिब्रेशन
दुनिया की खबर नहीं पता हमें
हम अपने में ही मस्त हैं
आज न्यू ईयर हैं
और हम अपने में ही उलझें पड़े हैं
न्यू ईयर में न्यू फ्रेंड्स विश किये
लेकिन पुराने दोस्त तो भूल ही गए
सही हैं,सब वक़्त के साथ बदलता है
हम अपने में ही मस्त है
दुनिया की खबर नहीं पता हमें।
दुनिया की खबर पता नहीं हमें
हम अपने में ही मस्त हैं
ब्लैक एंड वाइट की ज़िन्दगी हैं मेरी
कोई कलर नहीं इनमे
फिर भी जी लेते हैं
खुद से ही हँस लेते हैं
खुद में ही एन्जॉय करते हैं
हम अपने में ही मस्त हैं
दुनिया की खबर पता नहीं हमें।
चार दीवारी के अंदर ही सही
एन्जॉय तो किया हमने
हम अपने में ही मस्त हैं
दुनिया की खबर पता नहीं हमें।
