STORYMIRROR

Ashfia Parvin

Abstract

4  

Ashfia Parvin

Abstract

न्यू ईयर सेलिब्रेशन

न्यू ईयर सेलिब्रेशन

1 min
226

दुनिया की खबर नहीं पता हमें

हम अपने में ही मस्त हैं

आज न्यू ईयर हैं

और हम अपने में ही उलझें पड़े हैं


न्यू ईयर में न्यू फ्रेंड्स विश किये

लेकिन पुराने दोस्त तो भूल ही गए 

सही हैं,सब वक़्त के साथ बदलता है

हम अपने में ही मस्त है

दुनिया की खबर नहीं पता हमें।


दुनिया की खबर पता नहीं हमें

हम अपने में ही मस्त हैं

ब्लैक एंड वाइट की ज़िन्दगी हैं मेरी

कोई कलर नहीं इनमे

फिर भी जी लेते हैं


खुद से ही हँस लेते हैं

खुद में ही एन्जॉय करते हैं

हम अपने में ही मस्त हैं

दुनिया की खबर पता नहीं हमें।


चार दीवारी के अंदर ही सही

एन्जॉय तो किया हमने

हम अपने में ही मस्त हैं

दुनिया की खबर पता नहीं हमें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract