STORYMIRROR

Anita Koiri

Abstract Inspirational

4  

Anita Koiri

Abstract Inspirational

नये अखबार में पुरानी खबर

नये अखबार में पुरानी खबर

1 min
174

सुर्खियों से अखबार नहीं बनता

खबर से अखबार बनता है

खबरों का होता है गहरा असर

लोगों की होती है इसपर नजर

लेखों का मजमा लग जाता है

एडिटर एडिट कर देता है


फिर अखबारवाला सुबह सुबह निकल पड़ता है

रोज नये अखबार में पुरानी खबरें छोड़ जाता है

रेप, दुर्घटना, चोरी, भ्रष्टाचार, आंदोलन, दफ्तर

नौकरियां, खेल, इंटरटेनमेंट और मर्डर

इन सब का मेल अब पूरे दिन चलेगा यही खेल

किसकी सत्ता घिसकी किसकी सत्ता बन गई


अपने को क्या अपनी जेब तो फिर से कट गई

लाकडाउन से करोड़ों के करीब नौकरियां गई

महंगाई तो हमारी कमर तोड़ गई

हमारी बेटी फिर से खेत में रौंदी गई

कृषकों की भी सरकार से ठन गई

सत्ता घिसकी या घिसका दी गई

चलिए फिर से सूरज गया और चांद आ आई।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract