नया साल
नया साल
बारह बजे और नए साल की शुरुआत हुई
पुराने साल को अलविदा कहा
और नए साल की नई दिनांक की शुरुआत हुई।
बधाई के सिलसिले शुरू हुए
फोन की घंटी और मैसेज आने जाने लगे
हाथ मिलाने से गले मिलने का सिलसिला शुरू हुआ।
नए वादे के साथ नए दिन की शुरुआत करेंगे
ये वादे सुबह उठते ही हम भूल जाते हैं
क्योंकि नींद सिर्फ चाय की प्याली से खुलती है
और वादे धरे के धरे रह जाते हैं।
होश जब संभालते हैं फिर नई शुरुआत करने की सोचते हैं
नए काम, अच्छे काम, अच्छी वाणी बोलने की कोशिश करते हैं
और नया साल अच्छा बीते यही भगवान से प्रार्थना करते हैं।
