नया साल नया सवेरा
नया साल नया सवेरा
फिर एक नया साल और एक नया सवेरा,
आओ समेटे गत वर्ष की यादों का पिटारा
उतार चढ़ाव का नाम ही ज़िन्दगी, हमें पता
फिर भी आशा-निराशा के बीच मन फँसा
दिल में उम्मीद शायद ये साल अच्छा होगा
भूल जाते ऊपरवाला देखता लेखा-जोखा
स्वागत करो कुछ इस तरह नये साल का,
सुधारो आदतें जिनसे औरों का दिल दुखता,
या लो प्रण कि हमें स्वास्थ्य का ध्यान रखना,
क्योंकि जीवन का पहला सुख निरोगी काया,
या रोज एक अच्छा कार्य करने का संकल्प लेना,
व व्यसन, विकार त्याग जीवन को स्वस्थ बनाना।।