STORYMIRROR

Kavita Parmar prajapati

Inspirational

5.0  

Kavita Parmar prajapati

Inspirational

नन्ही कली

नन्ही कली

1 min
1.3K


जल्द ही कोई आने वाला है,

होठों पर किसी का नाम छाने वाला है।

सारा दिन उसी के पीछे जाने वाला है

हँसना, रोना, खेलना सब कुछ होने वाला है।


जल्द ही कोई आने वाला है

रातों की निींद भी छिन जाएगी।

फिर दिन में नींद आएगी,

सो जा-सो जा की रट लग जाएगी।


उसकी हँसी के साथ

मेरी दुनिया भी मुस्कुराएगी।

क्योंकि ये जिंंदगी मुझे

एक ओर कदम आगे ले जाएगी।


नन्हे-नन्हे कदमों से दौड़ कर आएगी

साारे घर में तूफानी मचाएगी।

कभी जिद तो कभी हँसना

पता नहीं क्या-क्या

फरमाइशें लेकर आएगी।


खुशियों की महफिल सजायेगी।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational