प्यारी माँ
प्यारी माँ
1 min
164
जग में तू है
तो सब कुछ है माँ
तेरी बाहों में सारा संसार है माँ
तेरे बिना पूरा जग बिरहा है माँ
तेरी सारी खुशियों में मेरा सुख है माँ
तू खुश नहीं तो कूछ भी अच्छा नहीं माँ।
तेरी हँसी में मेरा संसार है माँ।
बस यही दुआ है उस रब से ,
हर हाल में तुम पास रहो माँ।
तेरी मौजूदगी में मेरा सारा संसार है
माँ।।
