पापा की परी
पापा की परी

1 min

619
मुझे पापा की परी रहने दो ना
मत भेजो ससुराल मुझे
मत बांधो पाव मैं बढ़िया
मुझे पापा की परी रहने दो ना
यहां नहीं मिलता प्यार पापा सा
पापा मुझे आपके प्यार में रहने दो ना
मुझे पापा की परी रहने दो ना
यहां कोई नहीं समझता मुझे
थक जाओ तो कोई सर पर हाथ भी नहीं रखता
पापा मुझे आपकी परी रहने दो ना
पापा मुझे यहां अच्छा नहीं लगता
अब मेरी वह ज़िद कौन करेगा पूरी
जो बचपन में किया करती थी
पापा मुझे मेरा बचपन लौटा दो ना
मुझे पापा की फिर से वो परी बना दो ना
मुझे पापा की परी रहने दो ना