हाय हाय रे करोना covid-19
हाय हाय रे करोना covid-19
करोना.... तुम जल्दी मरो ना
क्यों सताया है इतना
क्यों भगाया है इतना
लोगों को किया मजबूर
घर लौटे रे मज़दूर
हाय! ये कारोन
हाय !हाय! रे करोना
करोना... तुम जल्दी मरो ना
इतने लोगों को मारा
कब तुम मरोगे?
यह सब का है रोना
तुम से बचने को!
लगाई लोगों पर रोक
पर, सुने नहीं ये लोग
फिर इनको तुम है होना
फिर इनको है रोना
करोना..... तुम जल्दी मरो ना
पर
वादा रहा हम सबका
भले मार हमें इतना
हम तूझे मारेगे जितना
नाम निशान ना होगा तेरा
आज दिन है तेरा
कल दिन होगा मेरा
करोना.... तुम जल्दी मरो ना
करोना..... तुम जल्दी मरो ना
