STORYMIRROR

Shweta Rani Dwivedi

Inspirational

4  

Shweta Rani Dwivedi

Inspirational

नियति

नियति

1 min
280

जब भी जिंदगी में लगे कि बहुत संघर्ष है,

 समझ जाना, कि नियति आप को मजबूत बना रही है


जब भी जिंदगी में लगे कि आपको बहुत दुख है

समझ जाना कि नियति आपको दुखों से लड़ना सिखा रही है


जब भी लगे कि जिंदगी ने मुझे कुछ भी नहीं दिया है

समझ जाना कि नियति पूरी तरीके से आपके साथ खड़ी है


जब आंखों में आंसू आए फिर भी हंसना पड़े

समझ जाना जीने की कला नियति ने सिखा दी है


 जब तक यह जीवन है संघर्ष तो चलता रहता है

 संघर्ष खत्म तो समझ लेना जिंदगी खत्म


 जब आप एकदम शांत हो जाए आपके दिमाग में कुछ भी ना रहे

 समझ जाना नियति ने आपको सब कुछ सिखा दिया है


 जब कुछ आपके पास खोने और पाने के लिए होगा ही नहीं

 समझ जाना नियति आप को सुकून देना चाहती है


 जब आपको ना भविष्य की चिंता हो ना भूत का शोक

 समझ जाना नियति आप को आप से मिलाना चाहती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational