निरंतर आगे बढ़ना होगा
निरंतर आगे बढ़ना होगा
हो पग में चाहे सैकड़ों काटे
हो मार्ग में चाहे करोड़ों बाधाएं
हो पैरों के नीचे अंगारे
हो सर पे चाहे तपती धूप या फिर छाव
हौसलों का दीया जला कर रखना
कदम कभी मत रोकना, निरंतर आगे बढ़ते रहना
अँधेरों में या उजालो में
हार में, क्या जीत में
हर हाल में आगे बढ़ना होगा
मुश्किलों में सीना तान कर चलना होगा
कठिनाइयों को चीर कर आगे, बस आगे बढ़ना होगा
हमें निरंतर हर हाल में आगे ही आगे बढ़ना होगा
हां बंधु ! जीवन की रीत यह की हर हाल में
हमें आगे ही आगे बढ़ना होगा
