नहीं साथ छूटे तुम्हारा प्रिये !
नहीं साथ छूटे तुम्हारा प्रिये !
नहीं साथ छूटे तुम्हारा प्रिये,
भले सांस टूटे हमारा प्रिये,
यूं हीं साथ तेरा सदा ही रहे,
मिलता रहे प्यार तेरा प्रिये।।
जन्मों जन्मों का नाता है तेरा मेरा,
हो खुशी या हो गम साथ देना मेरा,
रूह से रूह का है मिलन ये प्रिये,
हाथ में हाथ लेकर यूं चलना मेरा।।
जो बहके कदम मेरे राहे वफा से,
बुझने लगे दीप दिल आंधियों से,
मिलाकर हथेली बचाएंगे लौ को,
बहकने ना देना कदम प्रेम पथ से।।
हमारी मुहब्बत कहानी बनेगी,
धड़कते दिलों की रवानी बनेगी,
ग़ज़ल गीत में गुनगुनाएगी दुनिया,
जवां दिल की ऐसी निशानी बनेगी।।
बनो चांदनी चांद तेरा बनूं मैं,
बनो रागिनी राग तेरा बनूं मैं,
फिज़ाओं में मेरे ये गूंजे तराने,
सरगम बनो साज तेरा बनूं मैं।।

