नायक (हीरो)
नायक (हीरो)
जग के कल्याण कार्य में,
लगे रहें हम हैं जिस लायक।
सामान्य व्यक्ति नहीं हैं हम,
हम तो हैं वसुधा के नायक।
सदा समर्पण भाव रख मन में,
सकल जग के कल्याण रखें भाव।
सबके हित का सुख देगा हमको,
चिंता गमों का रहेगा सदा अभाव।
परहित में लगे जो रहते हैं जन,
मिलता है उनको सबका प्यार।
नहीं अपेक्षा उनकी कुछ होती है,
उनका हो जाता है पूरा संसार।
स्तुति-निंदा को सम ही वे मानें,
दोनों में ही रखते हैं सम भाव।
केवल परहित में जो लगे रहते हैं,
नायक हैं जिनमें न अपेक्षा भाव।
