नायिका
नायिका
मैं उसके जैसी बनूंगी
हां बिलकुल उसी के जैसी..
उसकी ताकत मुझे बहुत भाती है...
जिस तरह से वो जवाब देती है,
वो आत्मविश्वास न जाने कहा से लाती है...
मैं उसके जैसी बनूंगी
बिलकुल उसी के जैसी ।
जिस तरह से वो सवालों के जवाब जानती है,
न जाने कितने किताबो को घोट कर पिया होगा ..
मैं उसके जैसी बनूंगी
बिलकुल उसीके जैसी।
जिस तरह से वो हर अजमाइश से टकराती,
न जाने कहा से इतना हौसला लाती है...
मैं उसके जैसी बनूंगी
बिलकुल उसीके जैसी ।
जिस तरह से वो बिखर कर फिर उठ जाती है,
न जाने इतनी शक्ति कहा से लाती है...
मैं उसके जैसी बनूंगी
बिलकुल उसीके जैसी ।
वोही है मेरी नायिका
मेरी प्रेरणा,
मैं उसके जैसी बनूंगी
उसी के जैसी।