पराया (Alien)
पराया (Alien)
तुम्हारी हर छोटी बड़ी बात का
हर पल खयाल रखना।
तुम्हारी पसंद नापसंद का
हमेशा ध्यान रखना।
सभी कुछ तो था तुम्हारा जो मेरा था।
तुमने अपनेपन के नकाब में परायापन रक्खा।
तुम कहा हो , क्या कर रहे हो
हर बात से जुड़ा रहना।
तुम्हारी हर एक जरूरत का एहसास जोड़कर रहना।
सभी कुछ तो था जो बंधन लगता रहता।
तुमने अपनेपन के नकाब में परायापन रक्खा।
तुम्हें धूप लग रही है, या बारिश में हो,
हर बात से परेशान रहना।
तुम अपना ख्याल रखते हो या नही इस बात की फिक्र में रहना।
सभी कुछ तो था जो एक रिश्ते जैसा था।
तुमने अपनेपन के नकाब में परायापन रक्खा।
तुम्हे हमेशा से अपने भीतर रखना।
अपने आप से कभी तुम्हे अलग न रखना।
मेरे हर कण में तुम्हे समाए रखना।
और तुम्हारा इस तरह से पास मेरे रहना।
सभी कुछ तो था जो एक प्रीत जताता रहता।
तुमने अपनेपन के नकाब में परायापन रक्खा।
