STORYMIRROR

Dr Reshma Bansode

Others

4  

Dr Reshma Bansode

Others

विवाह

विवाह

2 mins
354

विवाह यह शब्द ही है बहुत बड़ा,

लेकिन मेरी दुनिया में इसका तात्पर्य है एक घर ।


छोटा सा घर ,

जिसकी नीव है एक बंधन,

एक घर जो बन गया एक बंधन से ।

 क्या-क्या हो इस घर में ,

विवाह यह शब्द ही है बहुत बड़ा, लेकिन मेरी दुनिया में इसका तात्पर्य है एक घर ।


 एक ऐसी जगह जहां हर एक रिश्ता है ,

माता-पिता, भाई-बहन सभी कुछ है यहा,

 विवाह एक ऐसा बंधन जिसका तात्पर्य है एक घर।


क्या कुछ नहीं है यहां,

खुशियां है, दुख भी है ।

कुछ खट्टी मीठी तकरारे भी है । थोड़ी नोकझोंक ,थोड़ी डांट फटकार ।

एक ऐसा बंधन जिसका तात्पर्य है घर ।


एक ऐसी जगह जहां हो बहुत सारे कमरे

 हर कमरे में है एक अलग लाड दुलार ।

और हर कमरे की है अपने-अपने अलग खट्टी मीठी तकरार ।

 विवाह एक बंधन जिसका तात्पर्य है एक घर ।


एक ऐसी जगह जहां खुलकर जी सकती हो,

एक ऐसी जगह जहां सब कुछ कर सकती हो ,

एक ऐसी जगह जहां दिल खोलने में कोई झिझक न हो ।

एक ऐसी हथेली जिस पर दिल खोल कर रख सकू।

 विवाह एक ऐसा बंधन जिसका तात्पर्य है एक घर ।


हर किसी का रोज का अपना अपना टाइम टेबल।

हर कोई दौड़ता घड़ी की सुई की नोक पर ।

दिन ढलते ही हर कोई लौट आता,

 विवाह एक ऐसा बंधन जिसका तात्पर्य है एक घर ।


दिनभर की उथल-पुथल ,भागा दौड़ी और थकान,

सभी कुछ मिट जाता है जब लौट आते हैं कदम ।

 विवाह एक बंधन जिसका तात्पर्य है एक घर ।


सभी को जोड़ा है सभी के साथ, थोड़ा आगे पीछे कभी ऊपर नीचे की तकरार ।

चाहे कुछ भी हो पर बंधन कभी न टूटे।

 विवाह एक ऐसा बंधन जिसका तात्पर्य है एक घर ।


आजाद तो हर कोई है जीने को अपनी शर्तों पर ,

हर कोई वही करता है जो उसे करना है ,

ना कोई बंधन ना कोई रोक टोक। फिर भी दिन ढलते ही हर कोई एक ही छत के तले ।

विवाह एक ऐसा बंधन जिसका तात्पर्य है घर।


 मुसीबतें आए या खुशियां सभी कुछ एक साथ ,

नहीं छोड़ेंगे कभी एक दूसरे का हाथ ।

विवाह एक ऐसा बंधन जिसका तात्पर्य है घर।


Rate this content
Log in