Unmask a web of secrets & mystery with our new release, "The Heel" which stands at 7th place on Amazon's Hot new Releases! Grab your copy NOW!
Unmask a web of secrets & mystery with our new release, "The Heel" which stands at 7th place on Amazon's Hot new Releases! Grab your copy NOW!

Anju Kharbanda

Romance

5.0  

Anju Kharbanda

Romance

नारी तेरे रूप अनेक

नारी तेरे रूप अनेक

1 min
476


उदासमना क्यों हूँ आज

क्यों नही बजते हृदय के साज

कभी तरंगित हो उठती

कभी निश्चेत सी पड़ जाती

क्या है हृदय में आज !

कभी भँवरे सी चुलबुली

कभी ठहरे पानी में खलबली

कभी राख की एक ढेरी

कभी कोहरे की चादर सुनहरी

कभी जुगनुओं सी चमक

कभी पायल की छनक

कभी फूलों सी महकी

कभी चिड़िया सी चहकी

कभी मछली सी तड़पी

कभी बहेलिये के जाल में अटकी

कभी नदिया सी बहती

कभी शांत मना रहती

कभी हिरणी सी चंचल

कभी सिसकती घुटती पल पल

कभी बकरी सी मिमियाती

कभी भेड़ सी सहमी

कभी शोख रंग बन उड़ जाती

कभी बगिया में खिल जाती

कभी पूजा का फूल

कभी गुलाब संग शूल

कभी देवी सा आदर पाती

कभी पतिता सी ठुकराई जाती

कभी शिखर पर चढ़ मदमाती

कभी पैरों तले रौंदी जाती

कभी सिंहासन पर विराजमान

कभी कलियों सी मसली जाती

कभी आकाश को छू लेती

कभी पंख विहीन हो तड़पती

कभी रंगो की रानी कहलाती

कभी रंगविहीन कर दी जाती

कभी परिवार की धुरी

तो कभी टूटन का कारण

कभी माथे की बिंदीया

तो कभी कलंक कहलाती

कभी लज्जा की गठरी

कभी चौके की मठरी

कभी गले का हार

कभी वेश्या बन व्यापार

कभी सलोनी सी सूरत

कभी ममता की मूरत

कभी सती कभी निर्लज्ज

कभी पति का ताज

कभी मेनका रम्भा बन

पुरूष जाति पर राज

मैं आखिर

कब तक खुद को छलूँ

अब जो मुझे हो पसंद

क्यों न उसी में ढलूँ


Rate this content
Log in

More hindi poem from Anju Kharbanda

Similar hindi poem from Romance