STORYMIRROR

Anju Kharbanda

Inspirational

4  

Anju Kharbanda

Inspirational

आगे की सुधि ले

आगे की सुधि ले

1 min
288

जो बीत गया सो बीत गया

अब क्या पछताना

अब तो बस आगे की सोचना

और आगे ही जाना!


बीते के साथ बीता न जाता

क्यूँ कर दिमाग का दही जमाना

अब आगे की सुधि ले मन

कब तक खुद को सुलगाना!


बीती बातों से ले सबक

आगे ही बढ़ते जाना

रूके न कभी तेरे कदम

आज ये कसम उठाना!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational