नारी जीवन का आधार
नारी जीवन का आधार
श्रद्धा आराध्या तुम हो नारी,
जिन पर होते गुरु बलिहारी।
मातृ रूप में बनी संसारी,
आधी दुनिया का संघर्ष है जारी।।
जीवन का आधार तुम्हीं हो,
ममता का आँचल तुम्हीं हो।
पतिव्रता भार्या तुम्हीं हो,
भैय्या की बहना तुम्हीं हो।।
