ना हो अज्ञात भय से ग्रस्त
ना हो अज्ञात भय से ग्रस्त
अदृश्य शत्रु से लड़ाई में
सभी महाशक्तियां हुई परस्त
सजग होकर यदि हम लड़े
तो ना हो अज्ञात भय से ग्रस्त।
देखो कितने योद्धा दिन-रात जुटे
बने मानवता के रक्षक
संक्रमण के खतरे भेद रहे
कर रहे रोग को निरोग
सजग होकर यदि हम लड़े
तो ना हो अज्ञात भय से ग्रस्त।
समझो सांप काटे से कम
और भय से मौत हुई है ज्यादा
सजग होकर यदि हम लड़े
तो ना हो अज्ञात भय से ग्रस्त।
आत्मघात से बचे हम
आतंक के खौफ का हो सफाया
निडरता से हम भी बढे
दूर से शत्रु को करें परास्त
सजग होकर यदि हम लड़े
तो ना हो अज्ञात भय से ग्रस्त।
आजादी का दुरुपयोग रोके हम
सकारात्मक संदेशों को फैलाए
संक्रमण की श्रंखला तोड़े
शत्रु को करें निरस्त
सजग होकर यदि हम लड़े
तो ना हो अज्ञात भय से ग्रस्त।।
