मुट्ठी में आसमान
मुट्ठी में आसमान
वह युवा मन ...
कल्पना को सच में बदलने वाला
अपनी मुट्ठी में आसमान को करने वाला
अपार सम्भावनाओं से लैस ...
अति उत्साही ..
अति जिज्ञासु ....
अपनी किस्मत को ख़ुद लिखने वाला
वह युवा मन ......
आसमां के सितारों को तोड़ने की ....
ख्वाहिश रखने वाले ....
अंगारों पर चलने वाले ...
यदि सही मार्ग पर जाएँ ..
तो देश को विकसित... ये बनाएँ
यदि ये युवा मन दिग्भ्रमित हो जाएं ...
तो स्वयं को कुसंगति में ....पाएँ
और देश के उत्थान में फिर कैसे हाथ बढ़ाएं ?
काश कि युवा मन
अपनी चेतना को जगाएँ.
और अपने सौ प्रतिशत योगदान से
स्वयं एवं देश के हित के लिए लगाएँ
ऊर्जावान विचार ,सकारात्मक भाव से
इंद्रधनुषी रंगों से युवा मन ..
सपनों को करता साकार..
नारंगी रंगों सी सुनहरी रचनात्मक इच्छाओं
को पूरित करता
और अपनी कर्मठता से नित नवीन
कल्पनाओं को साकार करता।
