STORYMIRROR

Shweta Sharma

Inspirational

3  

Shweta Sharma

Inspirational

मुस्कुरा लेते हैं

मुस्कुरा लेते हैं

1 min
50

हमारी हँसी हमारे चेहरे कि रौनक बन जाती है,

खुद कि हँसी जीने कि वजह बन जाती है!


आंखों के आँसू हमारे ताकत बन जाते हैं, 

आगे और बढ़ने कि हिम्मत ले आते हैं!


हमारे दुख दर्द छोटे हो जाते हैं,

जब दूसरे को खुद से ज्यादा दुख में पाते हैं!


कुछ लोग जिंदगी में आकर चले जाते हैं,

वो जाने के लिए ही आए थे, ये बता जाते हैं!


अपनी कलम को हम ताकत बना लेते हैं,

सब कुछ अब शब्दों में बसा लेते हैं!


लोगों से उम्मीदें अब नहीं करते हैं,

पर खुद उम्मीद का दामन हम नहीं छोड़ते हैं!


ज़िंदगी हैं, तो दुख सुख भी रहेंगे,

यही सोचकर मुस्कुरा लेते हैं!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational