STORYMIRROR

Shweta Sharma

Inspirational

4  

Shweta Sharma

Inspirational

मुस्कराहट नहीं खोना है

मुस्कराहट नहीं खोना है

1 min
274

जब आप खाली हाथ होंगे, बहुत कम लोग आपके साथ होंगे,

जब जेबें होंगी आपकी भरी, तो लोग आपके आस पास बेहिसाब होंगे,

लोग आपकी सफलता को देखते हैं, कोई आपकी मेहनत को समझना नहीं चाहता,

बुरे वक़्त के समय हर कोई आपके आस पास रहना नहीं चाहता,


अपने पराए का कुछ कुछ भेद भी खत्म होता जा रहा है,

अब कुछ अपने भी आपको खुद से आगे बढ़ता देखना नहीं चाह रहा है,

काबिल होते हुए भी कोई अपना या पराया दूसरे की मदद करने से बचता है,

खुद कहीं पीछे ना रह जाए, इसलिए अगला

किसी की तरफ मदद का हाथ बढ़ाने से डरता है,


जिसको आगे बढ़ना है, वो बढ़कर रहेगा, यही तो कोई नहीं समझता है,


कर्म करना है हमारा काम, हमें वो करना है,

जीत या हार होगी इससे नहीं डरना है,

हारकर जीत का मजा ही कुछ और है, आंसू के बाद

आने वाली मुस्कुराहट से चेहरे की रौनक ही कुछ और है,


अपनी परेशानियों का राजदार हर किसी को नहीं बनाना है,

हर कोई यकीन के काबिल नहीं ये समझते जाना है,

आगे बढ़ने के लिए रास्ता गलत नहीं अपनाना है,

नज़रें मिला पाओ खुद से ऐसे खुद को बनाना है,


बेहतरीन बनने के लिए थोड़ा बेहतर बने रहना है,

झूठी हंसी के लिए बस अपनी मुस्कुराहट को नहीं खोना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational