मुलाकात पूरी करने के लिए
मुलाकात पूरी करने के लिए
रास्ते को अभी काफी दूरी हैं,
वक्त की भी कमी पूरी हैं,
मेरे चलते रहने को ना
समझना कि कोई मजबूरी हैं,
चल रहा हूँ इस लिए की
सड़क के पार जो खड़ी हैं
उससे अभी मुलाकात अधूरी हैं।

