मुझसे प्यार करने आये हो?
मुझसे प्यार करने आये हो?
मुझे जानते भी नहीं हो
बस धर्म देखा और प्यार करने आ गए
मुझे जानने की भी कोशिश नहीं किये
पापा -मम्मी के कहने पे आ गए शादी करने
कहते हो तुम मुझसे प्यार करते हो
लेकिन क्या सच में?
मुझसे प्यार करने आये हो?
प्यार करने से पहले प्यार का मतलब समझते हो?
हमसफऱ बनाने से पहले हमसफ़र का मतलब समझते हो?
मुझसे प्यार करने से पहले क्या खुद से प्यार करते हो ?
मुझे जानने से पहले अपने आप को पहचानते हो ?
जब हमारी सोच इतनी अलग हैं, तो एक साथ रह कैसे सकते हैं?
जहा अंडरस्टैंडिंग ही नहीं, वो प्यार प्यार कैसा?
मुझसे प्यार करने आये हो?
मुझसे प्यार करने से पहले, खुद से प्यार करो
मुझे समझने से पहले, खुद को समझो
हमसफ़र बनाने से पहले, उसका मतलब जान लो
मुझसे प्यार करने से पहले, खुद से प्यार करो
मुझसे प्यार करने आये हो?
