मुझसे मिलने तू आजा
मुझसे मिलने तू आजा
मुझे मिलने तू आजा
किसी बहाने से तू आजा
तेरी राह निहारूँ तू आजा
तुझे प्यार करूँ तू आजा
मुझे..........
तेरे जैसा कोई यार नहीं है
मुझसे इतना जो प्यार करे
ऐसा कोई दिलदार नहीं है
दिल मुझको अपना देने आजा
मुझे............
मेरे सफर का तू राही है
तू ही मुझको बस भायी है
अपने दिल की तुझे रानी बनाया
मेरे सपनों के महल में तू आजा
मुझे...........
रूप तेरा मस्ताना लगता है
दिल मेरा दिवाना लगता है
तेरे खातिर बंजारा बन फिरता हूँ
आशियां बनाने मेरा अब तू आजा
मुझे.......

