मुझे प्यार कर
मुझे प्यार कर
मेरी मोहब्बत पर एतबार कर
मैं हूँ बेकारकर मुझे प्यार कर।
सारे वादे सारी कसमें सारी तकरार कर
मुझे बेइन्तहा प्यार कर।
मेरे साथ चल मेरी बाहँ थाम कर
उम्र भर तक मुझे प्यार कर।
इश्क़ की सरहदें के पार कर
मुझे मुझसे भुला दे वो प्यार कर।
मेरे हर ख़्वाब मेरी हर दुआ मेरी हर तम्मना
आज हर गुजारिश मान कर
बस मुझे सिर्फ मुझे प्यार कर।

