मुहब्बत कैसे हुई ये बोल दूँ
मुहब्बत कैसे हुई ये बोल दूँ


राजे दिल खोल दूँ
मुहब्बत कैसे हुई आ बोल दूँ
एक पल लगा या सदियाँ
ये राज़ आज खोल दूँ
दिल के हर कोने में तू है
आ ये सबको बोल दूँ
क्या है तू मेरे लिए
ये मैं अब सबको बता दूँ
बुत बना रखा है दिल में तेरा
आ आज सबको दिखा दूँ
पलकों में छिपा रखा है तुझे
आ अँखियाँ खोल के दिखा दूँ
आ राजे दिल खोल दूँ
मुहब्बत कैसे हुई ये बोल दूँ