STORYMIRROR

Pradeepti Sharma

Romance Inspirational

2  

Pradeepti Sharma

Romance Inspirational

मोहब्बत

मोहब्बत

1 min
145


मोहब्बत वो बारिश है, 

जो बिन सावन बरसती है, 

बस ज़रूरत होती है, 

तो खुद को खोलने की, 

इन दर्द भरी दरारों को, 

बेशुमार सुकून पहुँचाना है, 

प्रेम की बूँदों में भीगाना है, 

तभी तो बहार आएगी, 

सुलगती ज़मीन सा ये दिल, 

तभी तो इसकी तड़प जाएगी, 

गुलशन होगा हर एक कतरा रूह का, 

जब मोहब्बत की बारिश आएगी



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance