STORYMIRROR

Bushra Firoz Ansari

Romance

4  

Bushra Firoz Ansari

Romance

मोहब्बत

मोहब्बत

1 min
369

आपकी हर बात न जाने क्यूँ हमें हंसाती हैं

मुझे सुकून और चहरे पर मुस्कान दे जाती हैं


अगर नजरे मिल भी जाये तो आँखें शरमाती हैं

आपकी चंद मुलाकात हमें खुश कर जाती हैंं


सुबह की पहली याद हमें आपकी सताती हैं

और रात की आखिरी ख्याल आप तक रह जाती हैं


आपकी पल भर की दूरी मुझे बहुत रूलाती है

तभी तो आप न आए तो आपकी यादें ही आ जाती हैंं


शायद ये मोहब्बत ही है तभी तो तडपाती है

वरना वक्ती ख्याल तो कब का चली जाती हैै.


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance