STORYMIRROR

Abhishek Singh

Abstract

4  

Abhishek Singh

Abstract

मोहब्बत का मतलब हिज़रत है

मोहब्बत का मतलब हिज़रत है

1 min
475

सब कहते हैं की वो बेहद खूबसूरत है

मगर हम तो उसमें ढूँढ़ते सीरत है


यू घड़ी को बार बार ना ताका करो

तुम्हें किस बात की इतनी उजलत है


मैं रहता हूं किसी के ख्वाबों ख़यालो में गुम

तुम्हें तो हमेशा भूल जाने की आदत है


कह भी दो आज जो दिल मे है बात जाना

मुझें आज सुनने की बहुत फ़ुरसत है


तुम्हे औऱ भी बहुत से देखते होंगें

मगर मुझें सिर्फ़ तुम्हरी चाहत है


हमने जाना तो हमने ये जाना कि

मोहब्बत का मतलब हिज़रत है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract