मोहब्बत का मतलब हिज़रत है
मोहब्बत का मतलब हिज़रत है
सब कहते हैं की वो बेहद खूबसूरत है
मगर हम तो उसमें ढूँढ़ते सीरत है
यू घड़ी को बार बार ना ताका करो
तुम्हें किस बात की इतनी उजलत है
मैं रहता हूं किसी के ख्वाबों ख़यालो में गुम
तुम्हें तो हमेशा भूल जाने की आदत है
कह भी दो आज जो दिल मे है बात जाना
मुझें आज सुनने की बहुत फ़ुरसत है
तुम्हे औऱ भी बहुत से देखते होंगें
मगर मुझें सिर्फ़ तुम्हरी चाहत है
हमने जाना तो हमने ये जाना कि
मोहब्बत का मतलब हिज़रत है।
