मोबाइल
मोबाइल


बाते करने बड़े मिया
मोबाइल लेके खड़े मिया
शान से बोले हेलो हेलो
कान पकगए हल्लू हल्लू।
गाडी चलाते बोलने वाले
अपने आपको कैसे संभाले
चढादेंगे ये किसिपे लाले
ऊपर वाले इन्हे बुलाले।
अब ये देखो तमाशा भैया
पीछे वालेको फ़ोन है आया
तो आगे वाले के कान में लगाया
जोड़ी दोनों बाते बनाया
आएगी पीछे मोबाइल हिलाया।
छोटा है मोबाइल पर बड़ी है बाधा
यह है भैया मेरा इरादा
रहेगा तेरा जेब में ये सदा
बचाले हमें इससे ऐ खुदा।