STORYMIRROR

SRINIVAS GUDIMELLA

Others

4  

SRINIVAS GUDIMELLA

Others

रक्षाबंधन

रक्षाबंधन

1 min
414

मेरी बहना प्यारी बहना 

कहना है तुमसे तुमसे है कुछ कहना !!


सदा तू मेरे दिल में रहना 

तू है मेरा अनमोल गहना 

सुख में हमको साथ है रहना 

दुःख भी हमको साथ है सहना !!


हस्ते खेलते बड़े हुए हम 

खुशियां हैं बांटे और बांटे हैं घम 

प्यार न होगा अपना कभी कम 

नफरत से लड़नेकी है इसमें दम !!


कभी कभी ये डर लगता है 

कहीं दूर ना हम हो जाए 

कैसे सहूंगा मै जुदाई 

हमारा प्यार में है खुदाई !!


हाथ में तेरा रक्षा बंधन 

टूटेगा ना अब ये बंधन 

मन का ये दुआ है दिन दिन 

भरे खुशियों से तेरा आँगन !!


जनम जनम में हमे है मिलना 

हाथ में हाथ ले साथ है चलना 

दुआ करता है तेरा भैया 

डूबे ना जीवन की नैया !!


वादा रहा ये अब हमारा 

साथ मैं दूंगा सदा तुम्हारा 

मुश्किलों में बनूंगा सहारा 

खुदा है सर पे हमारा तुम्हारा !!


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન