STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

मेरे पापा सुपर हीरो

मेरे पापा सुपर हीरो

2 mins
289

मेरे पापा मेरे सुपर हीरो हैं जिनसे मिलता हर पल संबल है ,

कोई परेशानी मुझ तक न पहुँचती जब बन जाते वो ढाल है ,

ऊँगली पकड़कर मुझे अपने पैरों पर आपने चलना सिखाया,

हर मुश्किल से भरी राहों पर आपने ही मुझे संभलना सिखाया,

आपने ही मुझे हार जीत के साथ मैंने जीवन जीना सीख दिया ,

पापा मेरे सुपर हीरो जिन्होंने मेरा आगे बढ़ने का मार्ग बना दिया I


संस्कारों के जल से सींच कर हमको संस्कारों का ज्ञान दिलाया ,

न रोका कभी मेरी उड़ान को मेहनत के पंख आपने लगाए थे ,

नई पहचान के सुनहरे सपने मन में मेरे आपने ही सजाये थे ,

हर जरुरत मेरे पूरी कर जीवन की कड़ी धूप से बचाया था ,

जिंदगी में जीने का हौसला हरपल आपने ही मुझे बताया था ,

सच और झूठ के बीच आपने ही मुझे अंतर करना सीखा दिया ,

पापा मेरे सुपर हीरो जिन्होंने मेरा आगे बढ़ने का मार्ग बना दिया I


मेरी ख़ुशी के लिए अपनी खुशियों को न्यौछावर किया आपने ,

पिता कोई मोल नहीं है इस शब्द का अनमोल और अनूठा है,

कड़ी धूप में भी किसी घने से वृक्ष की घनी छाँव से लगते हो,

मेरे पापा आप मुझे किसी सुपर हीरों से कम नहीं लगते हो ,

गम न आने देते झोली मेरी हर-पल खुशियों से भर देते हो,

हर एक बुराई से बचाकर सदाचार मुझे आपने सीखा दिया,

पापा मेरे सुपर हीरो जिन्होंने मेरा आगे बढ़ने का मार्ग बना दिया I


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract