मोबाइल का सद्पयोग (बाल कविता)
मोबाइल का सद्पयोग (बाल कविता)
समय की तुम कद्र करो
मोबाइल पर ना व्यर्थ करो
खेलों कूदो मस्त रहो
खाओ पियो स्वस्थ रहो।
पढ़ाई पर खूब ध्यान धरो
समय की पहचान करो
भविष्य अगर बनाना है तो
जमकर मेहनत तुम करो।
मोबाइल से हो जितना दूर रहो
सीमित ही इसका उपयोग करो
ज्ञान की बातें ले लो इससे
फिर धर इसको मौन रहो।
बीमारियों का ये जाल है
आंखों का ये काल है
तिलिस्म में इसके अगर फंसे
कर देगा ये बुरा हाल है।
लत इसकी जब लग जाएगी
कामयाबी ये तुम्हारी खा जाएगी
चिंता,अवसाद में बस घिरे रहोगे
मानसिक शांति चली जाएगी।
अगर सफल होना है तुम्हें तो
मोबाइल का सद्पयोग करो
ज्ञान से भरे भंडार है मगर
उपयोग सावधानी से इसका करो।
