STORYMIRROR

कवि कुलदीप प्रकाश शर्मा "दीपक"

Comedy Romance

3  

कवि कुलदीप प्रकाश शर्मा "दीपक"

Comedy Romance

मोबाइल हास्य कविता

मोबाइल हास्य कविता

1 min
393

(फिल्म- भीगी पलकें , गाना- जनम जनम का साथ है)


हर पल का रे साथ है, तुम्हारा हमारा।

करम करें कोई भी, मोबाइल एक सहारा।।


जबसे आया फैशन, मोबाइल का यारों।

तबसे बातें हैं समझे, इशारों ही इशारों।।

व्हाट्सएप्प-फेसबुक, के रूपों ने तुम्हें पुकारा।

हर पल का ।।


मन के पंख लगा के, दूर कहीं चले जाए।

जहाँ कोई डिस्टर्ब, हम तक पहुंच न पाए।।

मोबाइल की खुशबू से, महके तन मन हमारा।

हर पल का।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy