मंजिल
मंजिल
रास्ते की कठिनाइयों को मत देख,
तू अपने कदम आगे की ओर फेंक।
मुश्किलों का कर डट के मुकाबला,
सफल होगा तू जरूर रख हौसला।
तुझे जरूर मिलेगी तेरी मंजिल,
बन जाएगा तू इस काबिल।
तू सिर्फ पथिक नहीं कहलाएगा,
लोगों के लिए मिसाल बन जाएगा।
गिर कर तुझे फिर से उठना पड़ेगा,
फिर उसी रास्ते पर चलना पड़ेगा।
तब सफलता चूमेगी तेरे कदम,
खुद पर फक्र करेगा तू हरदम।
रास्ते पर लोग कितनी ठोकरें खाते हैं,
अपनी मंजिल की ओर बढ़ते जाते हैं।
कामयाब वही लोग कहलाते हैं,
जो खुद का रास्ता खुद बनाते हैं।
