STORYMIRROR

Lokeshwari Kashyap

Inspirational

4  

Lokeshwari Kashyap

Inspirational

मंगलमय हो नव वर्ष

मंगलमय हो नव वर्ष

2 mins
308

आओ साथी हम सब मिलकर दुआ करें,

हम सबके लिए मंगलमय हो यह नव वर्ष।

 सब सुखी रहें साथ,सब रहे स्वस्थ,

 किसी वायरस से ना हो हमारा संघर्ष।

 करें दुआ ना हो कोई उपद्रव कहीं पर,

 सब की मन्नत पूरी हो ना हो कोई धरना प्रदर्शनl

 चहूं और सुख शांति और हो अमन,

 नव वर्ष में प्रेम,शांतिमय हो सब का जीवन।

 जल,थल, नभ और चहुँ ओर से हो,

 सदा सुरक्षित रहें अपना यह प्यारा वतन।

 हम सब रहे सदा अपनी मर्यादा में,

 ना करे कोई कहीं किसी पर अतिक्रमण।

 सदा सब रहे जागरूक सब रहे सतर्क,

 देश हित में सब मिलकर काम करें ना करें कोई कुतर्क।

 अब ना आए कोई वायरस ना फैले कोई महामारी,

 तन मन से सदा स्वस्थ रहे दुनिया सारी।

 ना कहीं चोरी हो ना कहीं डाले कोई डाका,

 भरपेट भोजन मिले सबको, कोई ना रहे फांका।

 सबकी बहू - बेटी सदा रहे सुरक्षित,

 सब रखें सदा एक दूजे की खुशियां आरक्षित।

 धर्म पूर्वक कार्य करें,सन्मार्ग पर सब चले,

 तब आने वाली है विपत्ति स्वयमेव ही टले।

 हर गली, घर, आंगन और बगिया महके,

 ईर्ष्या की ज्वाला कभी किसी के मन ना दहके।

ना कहीं फैले कोई आतंक ,ना हो कहीं कोई भय,

 सदाचारियों को मिले अभय,रहे वे सदा निर्भय।

 भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों का चहुँ ओर दमन हो,

 विकृतियों और पापों का चहुँ ओर शमन हो।

 नया साल लेकर आए सबके जीवन में मंगल पर्व,

 आने वाले इस नव वर्ष में हम सबको हो गर्व।

 आओ साथी हम सब मिलकर दुआ करें ,

 हम सबके लिए मंगलमय हो यह नववर्ष।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational